प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य में कोई बदलाव नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 1:04 AM IST

मई महीने के लिए प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


यह फैसला प्याज निर्यात से जुड़ी सरकारी एजेंसी नेफेड ने किया है। नेफेड ने यह फैसला घरेलू बाजार में प्याज के मूल्य में स्थिरता को देखते हुए किया है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि इन दिनों घरेलू बाजार में प्याज का मूल्य काफी कम है।


हालांकि दक्षिणी राज्य के लिए प्याज के एमईपी में मई महीने के लिए प्रति टन 50 डॉलर का इजाफा किया गया है। अप्रैल महीने के लिए इन राज्यों का एमईपी 300 डॉलर प्रति टन था जिसे बढ़ाकर 350 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है। भारत के दक्षिणी राज्यों से श्रीलंका, मलेशिया व सिंगापुर में प्याज का निर्यात किया जाता है।


जबकि नासिक के प्याज का निर्यात मुख्य रूप से खाड़ी के देशों में किया जाता है। मई महीने के लिए प्याज का औसत एमईपी बिना किसी बदलाव के 180 डॉलर प्रति टन तय किया गया है। हालांकि आइवरो कॉस्ट के लिए प्याज का एमईपी 425 डॉलर प्रति टन है।


खाड़ी के देशों के लिए प्याज का एमईपी 180-210 डॉलर प्रति टन है। राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन संघ (नेफेड) देश की अन्य 12 एजेंसियों के साथ मिलकर हर महीने के लिए प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य तय करता है। वर्ष 2007-08 के दौरान प्याज का कुल निर्यात 9.96 लाख टन रहा। पिछले साल यह 11.61 लाख टन था।

First Published : May 1, 2008 | 11:27 PM IST