एनएसईएल के कुनबे में हो रही है तेज बढ़ोतरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:01 AM IST

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का हाजिर कारोबार में दाहिना हाथ समझे जाने वाले संस्थान नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) ने सदस्यता अभियान लॉन्च करने के महज एक पखवाड़े के भीतर ही 155 कारोबारी-सह-क्लियरिंग सदस्य बना लिए हैं।


जबकि इस दौरान 500 से अधिक कारोबारियों और उद्योगपतियों ने इसके सदस्य बनने को लेकर अपनी रुचि जाहिर की। उल्लेखनीय है कि एनएसईएल में इसी 1 जून को सदस्यता अभियान लॉन्च किया गया था। जानकारों की राय में एनएसईएल द्वारा मुहैया कराए गए इस मौके को वायदा कारोबार में सक्रिय दलालों ने जमकर भुनाया है।

इस प्लेटफॉर्म पर एनएसईएल की कोशिश रही है कि वो समस्याओं से मुक्त नगदी वायदा कारोबार के अवसर मुहैया कराए। यही नहीं, कृषि उत्पादों की खरीद और उसके निबटान की भी उचित व्यवस्था मुहैया कराने की इसकी कोशिश है। अभी तक जॉबिंग और आर्बिट्रेज डेस्क वाले ढेर सारे एजेंट इस संस्थान की सदस्यता ले चुके हैं।

देश के सबस बड़े जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स के भी प्रवर्तक रहे भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजिज इंडिया लिमिटेड (एफटीआईएल) द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तित इस प्रोजेक्ट को जिंस कारोबारियों और उद्योगपतियों ने जमकर सराहा है। पारदर्शी और संयुक्त बाजार बनाने की लंबे अर्से से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए अब तो स्पॉट ऑनलाइन एक्सचेंज बनाए जाने की बात चल रही है।

एनएसईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा ने कहा कि उनका संस्थान आज के वायदा बाजार और हाजिर कारोबार को जोड़ने के लिए बड़ी संख्या में हाजिर डिलिवरी अनुबंध को लॉन्च करने जा रहा है।

First Published : June 23, 2008 | 1:52 AM IST