ओपेक के महासचिव अब्दुल्ला इल अल बादरी ने कहा कि तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है।
उन्होंने कहा कि है कि अगर आपूर्ति की कमी के कारण कीमतों पर कोई दबाव बनता है तो संगठन उत्पादन बढ़ाने को तैयार है। अल बादरी ने रोम में आयोजित हुए ऊर्जा सम्मेलन के अवसर पर कहा, यह सामान्य सोच वाली बात है कि आपूर्ति एवं मांग से तेल की कीमतों का कोई लेना-देना नहीं है।
ओपेक के प्रमुख ने कहा कि ओपेक उत्पादन को बढ़ाने में हिचकिचाएगा नहीं, अगर समूह को अहसास होता है कि बढ़े हुआ मूल्य कमी की वजह से था। लेकिन उन्होंने कहा कि ज्यादा तेल कीमतों में तेजी को नहीं सुधार पाएगा।