और बढ़ सकती हैं तेल कीमतें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:45 PM IST

ओपेक के महासचिव अब्दुल्ला इल अल बादरी ने कहा कि तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है।


उन्होंने कहा कि है कि अगर आपूर्ति की कमी के कारण कीमतों पर कोई दबाव बनता है तो संगठन उत्पादन बढ़ाने को तैयार है। अल बादरी ने रोम में आयोजित हुए ऊर्जा सम्मेलन के अवसर पर कहा, यह सामान्य सोच वाली बात है कि आपूर्ति एवं मांग से तेल की कीमतों का कोई लेना-देना नहीं है।


ओपेक के प्रमुख ने कहा कि ओपेक उत्पादन को बढ़ाने में हिचकिचाएगा नहीं, अगर समूह को अहसास होता है कि बढ़े हुआ मूल्य कमी की वजह से था। लेकिन उन्होंने कहा कि ज्यादा तेल कीमतों में तेजी को नहीं सुधार पाएगा।

First Published : April 21, 2008 | 11:18 PM IST