2008 में होगी चाय की ऑनलाइन नीलामी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:50 PM IST

2008 के अंत तक देश में चाय की ऑनलाइन नीलामी शुरू हो जाएगी। इस बाबत टी बोर्ड ऑफ इंडिया ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहयोगी कंपनी एनएसई आईटी के साथ समझौता किया है।


 वाणिज्य राज्यमंत्री जयराम रमेश ने कहा कि इस तरह भारत पहला ऐसा देश बन जाएगा जहां चाय की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इस सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग छह नीलामी सेंटर कोलकाता, गुवाहाटी, सिलिगुड़ी, कन्नूर, कोच्चि और कोयंबटूर में की जाएगी और इसके बाद ही इसका क्रियान्वयन किया जाएगा।


रमेश ने कहा कि चाय की ऑनलाइन नीलामी से न सिर्फ इसकी अच्छी कीमतें मिलेंगी बल्कि चाय उद्योग के सभी भागीदारों को इससे फायदा पहुंचेगा। हालांकि रमेश ने कहा कि ऑनलाइन नीलामी को अनिवार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिस्टम इस तरह से बनाया जाएगा कि चाय उद्योग के सभी भागीदार इसमें आसानी से भाग ले सकें। सरकार ने हाल ही में चाय उद्योग के लिए 213 करोड़ रुपये मंजूर किया है, यह रकम पांच साल में खर्च की जाएगी।

First Published : March 21, 2008 | 12:24 AM IST