पर्व-त्योहारों का दौर नजदीक आते ही पाम तेल में तेजी आनी शुरू हो गयी है। सोमवार को मलेशिया में पाम तेल का भाव पिछले 11 हफ्ते के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है।
मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में अक्तूबर की डिलीवरी के लिए पाम तेल की कीमत 3 फीसदी बढ़कर 967 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई जो 8 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। पाम तेल के सबसे सक्रिय अनुबंध में भी आज 2.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी। पिछले हफ्ते पाम तेल में 9.5 फीसदी की गिरावट हुई थी। कारोबारियों के अनुसार, इस गिरावट के बाद पाम तेल सोयाबीन के मुकाबले आकर्षक विकल्प बन गया था।