Petrol-Diesel Price Oct 10: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:56 PM IST

आज यानी 10 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी कर दी हैं। बता दे कि रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने नहीं मिला है। आज के दाम अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिए गए है। 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच भारत में काफी लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। केंद्र सरकार ने 22 मई को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) को कम कर दिया था। जिसके बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है।
 
जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली: 

पेट्रोल- 96.72 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई:

पेट्रोल- 106.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता: 

पेट्रोल- 106.03 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 92.76 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई:

पेट्रोल- 102.74 रु प्रति लीटर
डीजल- 94.24 रुपये प्रति लीटर

नोएडा: 

पेट्रोल- 96.79 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 89.96 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: 

पेट्रोल- 101.94 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 87.89 रुपये प्रति लीटर

पटना: 

पेट्रोल- 107.24 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 94.04 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: 

पेट्रोल- 97.18 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 90.05 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़:

पेट्रोल- 96.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 84.26 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल और डीजल का रेट चेक करने का तरीका

आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का रेट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ता हैं तो HP PRICE डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

First Published : October 10, 2022 | 9:38 AM IST