कच्चे तेल में आयी चौंकाऊ तेजी के बीच लीबिया के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा है कि कच्चे तेल का भाव 200 डॉलर प्रति बैरल को छू सकती है।
उनके मुताबिक, ओपेक के अधिकतम उत्पादन के बावजूद सट्टेबाजों द्वारा इसकी कीमतों में की जा रही तेजी पर अंकुश लगा पाने में वह नाकाम रही है।
लीबिया के नैशनल ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन शोकरी घानेम ने बताया कि संभव है कि तेल की कीमत 200 डॉलर प्रति बैरल को छू जाए। उनके मुताबिक, सभी ओपेक देश जितना उत्पादन कर सकते हैं वे कर रहे हैं।