पंजाब में 30 फीसदी ज्यादा गेहूं की खरीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:05 PM IST

छह सरकारी एजेंसियों और निजी मिलों ने इस साल 98.63 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है जबकि पिछले साल 71.82 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।


कुल मिलाकर पिछले साल की तुलना में इस साल गेहूं की 30 फीसदी अधिक खरीद की गई। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 93,34,391 टन गेहूं की खरीद की है जिसमें से 94.6 फीसदी केंद्रीय पूल के लिए खरीदा गया है जबकि प्रदेश के लिए 2,61,529 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है जबकि 2,67,860 मीट्रिक टन गेहूं कारोबारियों ने खरीदा है।


केंद्र सरकार की एजेंसी भारतीय खाद्य निगम(एफसीआई) केंद्रीय पूल के लिए 10,06,947 मीट्रिक टन गेहूं खरीद चुकी है। गेहूं की खरीद में फिरोजपुर जिला सबसे आगे रहा। यहां से 11,27,320 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया जबकि इस सूची में सगरूर जिला दूसरे नंबर पर रहा जहां से 9,36,565 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। जबकि 8,30,096 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद से लुधियाना इस सूची में तीसरे स्थान पर रहा।

First Published : May 8, 2008 | 11:37 PM IST