कच्चे तेल और सोयाबीन में गिरावट के बाद तीसरे दिन भी मलयेशिया में पाम ऑयल की कीमतों में कमी आई।
गिरावट की प्रमुख वजह बायोफ्यूल के लिए मांगों में संभावित कमी और इस साल की पहली तिमाही की अपेक्षा पाम ऑयल के बेहतर उत्पादन की उम्मीद रही है। 6 जून के बाद कल पहली बार न्यू यॉर्क में कच्चे तेल की कीमत घट कर 130 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई।
पाम व अन्य खाद्य तेलों, जिनका इस्तेमाल मुख्य रुप से खाना पकाने में किया जाता है, के मूल्य प्राय: कच्चे तेल की कीमतों से प्रभावित होते हैं क्योंकि इनका इस्तेमाल वैकल्पिक ईंधन के तौर पर किया जा सकता है। मलयेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज पर अक्टूबर डिलिवरी वाले पाम ऑयल के सौदे में 48 रिंगिट की कमी आई।