कार्बन क्रेडिट वायदा में कमी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:02 AM IST

तेल की कीमतों के घटने से कार्बन क्रेडिट के वायदा भाव में प्राय: कमी होती है पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी आने से बुधवार को घरेलू बाजार में भी इसके भाव में कमी आयी है।


कार्वी कॉमट्रेड की विश्लेषक भावना ग्लोरी के मुताबिक, कच्चे तेल में गिरावट आने से अमूमन कार्बन क्रेडिट के वायदा भाव में तेजी आती है। पर यूरोपीय क्लाइमेट एक्सचेंज से मिले कमी के संकेतों ने एनसीडीईएक्स में इसके वायदा भाव में नरमी ला दी है।

ईसीएक्स में दिसंबर में डिलिवर होने वाले सौदे में आज 1.05 फीसदी की कमी आयी और यह 27.2 यूरो प्रति टन तक पहुंच गया। वहीं एनसीडीईएक्स में दिसंबर सौदे में 0.60 फीसदी की कमी आयी और यह 1,400 रुपये प्रति सीईआर तक पहुंच गया, जबकि इसका हाजिर भाव 1,321.8 रुपये प्रति सीईआर रहा है।

उल्लेखनीय है कि कार्बन एमीशन रिडक्शन (सीईआर) कार्बन क्रेडिट के कारोबार की एक इकाई है जो एक टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर होता है। हालांकि एमसीएक्स में कार्बन क्रेडिट के नवंबर 2008 के सौदे में 1.01 प्रतिशत की मजबूती आयी और इसका भाव प्रति सीईआर 1403 रुपये तक चला गया।

First Published : June 11, 2008 | 11:55 PM IST