रिलायंस रिटेल ने शुरू किया मिठाई कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 6:27 PM IST

धनतेरस और दिवाली खरीदारी के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखते ही बन रही है। दूसरे कारोबार की तरह इस बार मिठाईवालों को भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। मिठाई कारोबार में अब बड़ी कंपनियां भी दिलचस्पी लेना शुरू कर दी है। मिठाई कारोबार में मोटे मुनाफे को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनी रिलायंस रिटेल भी अपने स्टोर्स पर मिठाईयां बेचेगा। यहां देश के 50 से अधिक प्रसिद्ध हलवाईयों की मिठाईयां मिलेगी।
देश का सबसे बड़ा हलवाई बनने की संकल्पना के साथ रिलायंस रिटेल ने दिवाली पर अपने यहां मिठाईयों की बिक्री शुरू कर दी। स्टोर्स में देश के 50 से अधिक प्रसिद्ध हलवाईयों की मिठाइयां मिलेगी। साथ ही कंपनी ने चॉकलेट की तरह मिठाई और लड्डू के छोटे पैकेट बनाकर बेचने की भी योजना बनाई है। 

रिलायंस रिटेल के CEO (खुदरा किराना) दामोदर मल्ल ने कहा कि कंपनी, अब प्रसिद्ध और पारंपरिक हलवाईयों के साथ मिलकर उनकी विशिष्ट मिठाइयों को देश भर में ग्राहकों तक पहुंचाएगी। कंपनी के अनुसार रिलायंस रिटेल की दुकानों पर अब मशहूर मिठाइयों में कलेवा का तिल बेसन लड्डू, घसीटाराम का मुंबई हलवा, प्रभुजी का दरबेश लड्डू और मेथीदाना लड्डू, दूध मिष्ठान भंडार (डीएमबी) का मालपुआ, लाल स्वीट्स का मैसूर पाक और धारवाड़ पेड़ा उपलब्ध है।
मिठाई कारोबर की शुरूआत पर मल्ल ने कहा कि हम चाहते हैं कि पारंपरिक मिठाइयां किसी खास इलाके में सिमटने की बजाए देश के हर कोने में पहुंचें। जैसे पश्चिम बंगाल और ओड़िशा का रसगुल्ला। इसकी पहुंच अब तमिलनाडु के ग्राहकों तक भी होगी। ग्राहकों को एकदम ताजा मिठाइयां मिले, इसके लिए हम पारंपरिक हलवाईयों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उद्योग के अनुमान के अनुसार वर्तमान में भारतीय पारंपरिक डिब्बाबंद मिठाई बाजार लगभग 4,500 करोड़ रुपये का है और अगले पांच साल में सालाना 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसके 13 हजार करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं अंसगठित मिठाई बाजार करीब 50 हजार करोड़ का है।

पारंपरिक मिठाइयों की बिक्री बढ़े, इसके लिए रिलायंस रिटेल ने अपने स्टोर में अलग-अलग इकाइयां बनाई हैं। इसके तहत रिलायंस रिटेल मिठाई बना रही इकाइयों को एकल पैक विकसित करने में भी मदद कर रहा है। यानी अगर ग्राहक चाहे तो घाना की डार्क चॉकलेट की जगह देसी मैसूर पाक या लड्डू का अपने जरूरत के हिसाब से छोटा पैकेट खरीद सकता है। कंपनी अभी मिठाई, लड्डू के छोटे पैकेट पेश करने पर काम कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के खुदरा कारोबार की होल्डिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहयोगी रिलायंस रिटेल का कहना है कि इस पहल से इन हलवाईयों को बड़ा बाजार मिलेगा और उनका कारोबार भी बढ़ेगा।

First Published : October 20, 2022 | 7:23 PM IST