थाइलैंड और ब्राजील के इस बयान के बाद कि वे चावल के निर्यात पर पाबंदी नहीं लगाएंगे, शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में चावल की कीमत रेकॉर्ड 25 डॉलर प्रति 100 पाउंड से नीचे आ गई।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल उतारने का ऐलान किया है। इन बयानों के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की सप्लाई में अवरोध की आशंका समाप्त हो गई है।
चावल के सबसे बड़े निर्यातक थाइलैंड के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मलयेशिया को चावल निर्यात रोकने की उनकी कोई योजना नहीं है, साथ ही हम ये भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि निर्यात के सभी वायदे पूरे किए जाएं। ब्राजील के कृषि मंत्री ने कहा कि चावल निर्यात पर पाबंदी लगाने का उनका कोई इरादा नहीं है।
उधर, पाकिस्तान ने इस साल 25 लाख मीटि्क टन चावल निर्यात की योजना बनाई है। पाकिस्तान के कृषि मंत्री चौधरी निसार अली ने यह जानकारी दी। पूरी दुनिया के मुख्य खाद्यान्न चावल की कीमत पिछले एक साल में दोगुनी हो गई है क्योंिकि चीन, वियतनाम और मिस्र ने घरेलू बाजार में इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने केलिए निर्यात पर पाबंदी लगी दी है। कई इलाकों मसलन हैती और मिस्र में तो इसकी वजह से सामाजिक तनाव फैल गया है।
जुलाई डिलिवरी वाला कच्चा चावल शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में 23.57 डॉलर प्रति पाउंड पर आ गया और इस तरह इसमें गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को यह 25.07 डॉलर प्रति 100 पाउंड पर पहुंच गया था। गुरुवार को यूरो के मुकाबले डॉलर में 1.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। कहा गया कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में अब और कटौती नहीं करेगा और इस वजह से चावल, मक्का, कच्चा तेल और सोने के भाव में नरमी देखी गई।