5000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आए सोयाबीन के भाव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:45 PM IST

सोयाबीन के भाव अब घटकर 5,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ चुके हैं। इसकी वजह नये सोयाबीन की आवक जोर पकडना है। इस साल सोयाबीन का उत्पादन बढ़ने के अनुमान से बीते दो महीने से सोयाबीन की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस दौरान भाव 20 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुके हैं।
 

सोयाबीन के सबसे बडे उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश के सोयाबीन कारोबारी हेमंत जैन ने बताया कि नये सोयाबीन की आवक तेजी से बढ रही है। जिससे इसके दाम भी गिरने लगे हैं। इंदौर में सोयाबीन के भाव घटकर 4,800 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुके हैं। पिछले सप्ताह भाव 5,100 रुपये प्रति क्विंटल थे। मध्य प्रदेश की मंडियों में 2 लाख बोरी (90 किलो) सोयाबीन की आवक हो रहे हैं।
 
महाराष्ट्र के सोयाबीन कारोबारी मोहन मूंदडा कहते हैं कि अब मंडियों में आवक तेजी से बढ़ने लगी है। इन दिनों मंडी में 10,000 टन आवक हो रही है, जो पिछले सप्ताह से दोगुनी है। आवक बढ़ने से दाम भी घटकर 5,000-5,100 क्विंटल रह गए हैं। बीते दो माह के दौरान भाव 1,200 से 1,400 रुपये क्विंटल घट चुके हैं।
 
कारोबारियों के मुताबिक सोयाबीन कीमतों में आगे और गिरावट आ सकती है।
 
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता कहते हैं कि सोयाबीन की पैदावार बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल लगातार सस्ते होने का असर घरेलू बाजार में सोयाबीन की कीमतों पर गिरावट के रूप दिख रहा है। सोयाबीन के भाव घटकर 4,800 से 4,900 रुपये के बीच आ चुके हैं। आगे इसके भाव में 200 से 300 रूपये क्विंटल की गिरावट और आ सकती है।
 

ओरिगो कमोडिटीज ने इस साल 124.80 लाख टन सोयाबीन उत्पादन का अनुमान लगाया है, जो पिछले साल से 4.50 फीसदी ज्यादा है। जबकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल करीब 129 लाख टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान है, जो पिछले साल  के लगभग बराबर ही है। 

First Published : September 28, 2022 | 7:18 PM IST