आइडिया कार्बन ने आज यहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) के साथ एक समझौता किया है।
इस समझौते के तहत एमसीएक्स ने आइडिया कार्बन को मौसम में बदलाव के संदर्भ में नीतियों और कार्बन मार्केट में उपलब्ध व्यापारिक अवसरों के बारे में नीतिगत सलाह देने के लिए नियुक्त किया है।
एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री जोसफ मैसी ने कहा ‘हम संयुक्त रूप से एक पारदर्शक सीईआर उत्पाद विकसित रहे हैं। हमारा उद्देश्य भारतीय आधारित सीईआर के लिए व्यापक बाजार तैयार करना है। हम आइडिया कार्बन की रेटिंग को एमसीएक्स के कार्बन उत्पाद के साथ जोड़ेंगे।’
आइडिया कार्बन के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शांदी मोदी ने कहा ‘भारत और वैश्विक स्तर पर विकसित हो रहे कार्बन मार्केट के विकास का यह पहला चरण है। सीईआर में पहली बार भारत सरकार और कारपोरेट कारोबार कर सकेंगे। ‘ एमसीएक्स ने 9 जून से कार्बन क्रेडिट्स-सीईआर में वायदा कारोबार शुरू किया है। कार्बन में कारोबार प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में किया गया यह कारगर पहल है।