सोने और चांदी में मजबूती का रुख

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:46 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले दो दिनों जारी गिरावट मंगलवार को थम गई।


शादी-विवाह के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के चलते सोने के भाव 50 रुपये की तेजी के सात 11960 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह और त्योहारी मांग के मद्देनजर फुटकर मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई।

उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजार में मंदी के रुख का स्थानीय बाजार पर कोई असर नही पड़ा। सोना स्टैंडर्ड और आभूषण के भाव 50-50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 11960 रुपये और 11810 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।

गिन्नी के भाव 50 रुपये चढ़कर 9900 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 250 रुपये चढ़कर 20750 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 350 रुपये की तेजी के साथ बंद हुए।

First Published : August 26, 2008 | 11:19 PM IST