फिर गुलजार हुआ सोने का बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:06 PM IST

अंतररराष्ट्रीय बाजार के रुख के अनुरूप देसी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की जोरदार लिवाली से सोने की कीमत 110 रुपये की तेजी के साथ 12,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया।


सोना जहां 110 रुपये की तेजी के साथ 12,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गया, वहीं चांदी 450 रुपये के लाभ के साथ 21,100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची।

बाजार सूत्रों ने कहा कि न्यू यॉर्क में सोने की कीमत एक सप्ताह के उच्चतम स्तर को छूने की खबर से बाजार धारणा में तेजी आई क्योंकि ऊर्जा लागत के महंगा होने तथा अमेरिकी मुद्रा में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति के विरूध्द हेज करने के लिए बहुमूल्य धातु की अपील बढ़ गई।

उन्होंने कहा कि निवेशकों का रूझान शेयर बाजार की खराब हालत के कारण उस ओर से हटकर सर्राफा बाजार की तरफ हो गया। सूत्रों ने बताया कि मौसमी मांग के बढ़ने से भी बाजार धारणा पर सकारात्मक असर हुआ। गुरुवार को न्यू यॉर्क में सोने का भाव 18.40 डॉलर बढ़कर 837 डॉलर प्रति आउंस हो गया, जो 14 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है।

स्टैंडर्ड सोना और आभूषण के भाव 110 रुपये के लाभ के साथ क्रमश: 12,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 11,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। गिन्नी के भाव भी 100 रुपये की तेजी के साथ 9,900 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 450 रुपये की तेजी के साथ 21,100 रुपये प्रति किलो और वीकली डिलिवरी के भाव 20,470 रुपये प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्के के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 27,800-27,900 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुए।

First Published : August 23, 2008 | 4:54 AM IST