असर हो रहा है हड़ताल का आहिस्ता-आहिस्ता..

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:00 AM IST

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के बैनर तले देश के 48 लाख ट्रकों के बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर चले जाने का एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर में बुधवार से असर दिखना शुरू हो गया है।


हरी सब्जियों की कीमतें आवक कम घटने से चढ़नी शुरू हो गयी हैं। मंडी में फलों और सब्जियों की ढुलाई करने वाले एजेंटों का कहना है कि उन्होंने बुधवार से बुकिंग बंद कर दी है, लिहाजा इसका असर दिखने में अभी एक-दो दिन लगेंगे। हालांकि कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के चेयरमैन जय कुमार बंसल ने बुधवार को मंडी पर हड़ताल का असर पड़ने से इंकार किया है।

हरी सब्जी के आढ़ती रामकरण ने बताया कि हड़ताल का तत्काल असर सब्जियों की कीमत पर दिखा है। उसके अनुसार, भिंडी, करेला, धनिया और लौकी कीमतें चढ़नी शुरू हो गयी है क्योंकि मंडी में बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा 20 फीसदी कम माल आया है। मंडी के आढ़तियों के अनुसार, फलों और सब्जियों पर इसका असर आज शाम या कल सुबह से दिखना शुरू हो जाएगा, जबकि किराना सामनों पर इसका असर दिखने में कम-से-कम 4 से 5 दिन लगेंगे।

आजादपुर मंडी से देश भर में फलों की ढुलाई करने वाले शंकर रोडवेज के शैलभ खन्ना ‘टीटू’ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि आज से हमने बुकिंग करनी बंद कर दी है। चूंकि फलों की ढुलाई बुकिंग के 24 घंटे के भीतर ही करनी होती है लिहाजा फलों और सब्जियों की कीमत पर इसका असर बुधवार शाम या गुरुवार सुबह से दिखना शुरू हो जाएगा। आजादपुर मंडी को नियंत्रित करने वाली संस्था एपीएमसी के चेयरमैन जय कुमार बंसल ने आंकड़ों का हवाला देते हुए हड़ताल के असर को साफ नकार दिया।

First Published : July 2, 2008 | 10:40 PM IST