सोने के कारोबार में कमजोरी के वैश्विक रुझान का असर मंगलवार को देश के सर्राफा बाजारों पर भी पड़ा है।
चार दिनों से सोने की कीमत में आ रही तेजी आज थम गई और इसमें 210 रुपये से अधिक की कमी दर्ज की गई। बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 12,495 रुपये रही। जानकारों के मुताबिक, वैश्विक मंदी के अलावा स्टॉकिस्टों द्वारा जमकर बिकवाली किया जाना इस गिरावट की वजह रही।
कारोबारियों के मुताबिक, डॉलर में मजबूती और तेल की कीमतों में कमी आने की वजह से बिकवाली का माहौल बना। डॉलर में मजबूती आने और कच्चे तेल के कमजोर होने से महंगाई से निपटने में कीमती धातुओं की उपयोगिता पर असर पड़ा और इससे उनकी मांग घट गई। वैश्विक रुझान ने भी स्टॉकिस्टों को उनके स्टॉक को जमकर बेचने हेतु उकसाया है।