जिंस कारोबार को नियंत्रित करने वाले वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने 4 क्षेत्रीय एक्सचेंजों में गुड़, सरसों, नारियल और नारियल तेल के वायदा कारोबार को इजाजत दी है।
एफएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली की राजधानी ऑयल ऐंड ऑयलसीड्स एक्सचेंज (आरओओई), मेरठ की मेरठ एग्रो कमोडिटी एक्सचेंज (एमएसीए) को अनुमति दी गई है कि वो जुलाई के लिए गुड़ के वायदा सौदे को शुरू करे। यही नहीं उसने ग्वालियर की सेंट्रल इंडिया कॉमर्शियल एक्सचेंज (सीआईसीई) को सरसों के मई सौदे की इजाजत दी है।
इसके अलावे, कोच्चि की फर्स्ट कमोडिटी एक्सचेंज (एफसीई) को नारियल के कारोबार की शुरुआत करने की अनुमति दी गई है। यहां नारियल और नारियल तेल के अगस्त से नवंबर के सौदे को इजाजत दी गई है। एफएमसी के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में आरओओई का कारोबार 27.74 करोड़ रुपये, एफसीई का 11.53 करोड़ रुपये, एमएसीई का 3.13 करोड़ रुपये और सीआईसीई का कारोबार 1.21 करोड़ रुपये रहा।