सोने में लगातार पांचवे दिन मजबूती का रुख रहा। घरेलू बाजार में मौसमी मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के लगातार टूटने के कारण सोने की मांग में तेजी देखी जा रही है।
मंगलवार को सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 115 रुपये की मजबूती के साथ 12,140 रुपये के स्तर पर आ गई। खरीदारी के समर्थन के कारण सोने के बाजार में गत पांच दिनों के दौरान प्रति दस ग्राम 320 रुपये की मजबूती देखी गई है।
शादी-ब्याह का मौसम होने के कारण इन दिनों सोने की खुदरा बिक्री भी जमकर हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने की कीमत प्रति आउंस 928 डॉलर के आसपास रही।