फिर सोना 13वें आसमान पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 AM IST

कच्चे तेल की कीमत में आयी तेजी का असर लगातार सोने की कीमत पर पड़ रहा है और इसका परिणाम यह हुआ कि गुरुवार को फिर सोने का भाव 13 हजार से ऊपर निकल गया।


अगस्त का इसका वायदा भाव शुरुआती कारोबार में प्रति 10 ग्राम 12,947 रुपये में खुलकर 13,000 रुपये प्रति दस ग्राम को पार करते हुए 13,032 रुपये तक पहुंच गया। लेकिन बिकवाली के दबाव में यह गिरकर 12,806 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

कच्चे तेल में उफान का साफ असर सोने और चांदी में दिखाई दे रहा है। इसके अलावा यूरो के मुकाबले डॉलर में हुई गिरावट की वजह से भी दोनों कीमती धातुओं में बढ़त बनी हुई है। अगस्त के लिए सोने के वायदा कारोबार में 166 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई और यह 13,032 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। इस तरह, सोने की कीमत में आज 1.27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

जून के वायदा कारोबार के लिए सोना 12,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुलकर 12,999 रुपये तक जाने के बाद गिरकर 12,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोना हाजिर प्रति 10 ग्राम 12,830 रुपये के स्तर पर खुलकर 12,945 रुपये पर बंद हुआ। गौरतलब है कि सोना 17 मार्च को 13,000 रुपये के जादुई आंकड़े को पार करके 13,434 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था।

इस दिन सोने का वायदा भाव प्रति 10 ग्राम 13,065 रुपये था। 18 मार्च को सोना एमसीएक्स वायदा प्रति 10 ग्राम 13,090 रुपये पर था, जबकि हाजिर बाजार में इस दिन सोना प्रति 10 ग्राम 13,186 रुपये पर था। यानी सोना हाजिर बाजार में 17 मार्च को जबकि वायदा बाजार में 18 मार्च को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंचा है।

उल्लेखनीय है कि इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अब तक के रेकॉर्ड स्तर 135 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुकी है। कार्वी कॉमट्रेड के मनोज चौधरी के अनुसार, कच्चे तेल में तेजी की वजह से सोने में बढ़त देखी जा रही है। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपया भी अभी काफी कमजोर है।

चौधरी के अनुसार, सोना दो दिन के अंदर 13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। इस समय अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में जो स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सोना का समर्थन स्तर 12,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।

सोने की चमक

17 मार्च को सोना 13,000 रुपये के जादुई आंकड़े को पार करके 13,434 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था
 तेल में तेजी की वजह से सोने में बढ़त देखी जा रही है

First Published : May 22, 2008 | 11:52 PM IST