टमाटरः बारिश से नुकसान, 80 रुपये किलो तक पहुंचे दाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:21 PM IST

लगातार हो रही बारिश से टमाटर की फसल भी खराब हो रही है। जिससे यह लगातार महंगा हो रहा है और कुछ इलाकों में दाम बढ़कर 80 रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं। कारोबारियों के मुताबिक आगे टमाटर के दाम बारिश पर निर्भर करेंगे। 
 इस माह दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर के दाम 10 से 25 रुपये से बढ़कर 10 से 44 प्रति किलो हो चुके हैं। हालांकि ज्यादातर टमाटर 20 से 35 रुपये किलो बिक रहा है । कर्नाटक की कोलार मंडी में भाव 6 से 23 रुपये से  बढ़कर  6 से 33 रुपये किलो और महाराष्ट्र के मुंबई में 12 से 16 रुपये से  बढ़कर 15 से 20 किलो हो गए हैं। 

 थोक भाव बढ़ने से खुदरा बाजार में भी टमाटर की कीमतों में इजाफा हुआ है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक इस माह देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 34.64 रुपये से बढ़कर 43.84 रुपये प्रति किलो हो गई है। 

 अरुणाचल के पासीघाट, नगालैंड के पेरेन और अंडमान व निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है। इस माह दिल्ली में टमाटर के खुदरा भाव 40 रुपये से बढ़कर 50 रुपये, लखनऊ में 38 रुपये से बढ़कर 48 रुपये, भोपाल में 25 रुपये से बढ़कर 30 रुपये और मुंबई में 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये किलो हो चुके हैं। 

 राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान व विकास प्रतिष्ठान के कार्यवाहक निदेशक पी के गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के टमाटर उत्पादक इलाकों में बारिश से टमाटर का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। 

टमाटर में रोग लगने की संभावना है और बारिश के समय इसकी तुड़ाई भी प्रभावित हो रही है। भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे कहते हैं कि इस बार टमाटर काफी लगा है। लेकिन लगातार बारिश से टमाटर की 20 से 25 फीसदी फसल बरबाद हो चुकी है। 

जिससे अब उत्पादन घटने की आशंका है। इस माह के शुरुआती दिनों में नुकसान तो हुआ था, लेकिन इतना नहीं कि पिछले साल की तुलना में उत्पादन कम हो। अब ज्यादा नुकसान होने से पिछले साल से बारिश के महीनों में उत्पादन कम रह सकता है। 
 दिल्ली की आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी सुभाष चुघ कहते हैं कि बारिश से टमाटर को नुकसान के कारण आपूर्ति तो प्रभावित हुई है। इसके साथ ही बेंगलूरु व हिमाचल से आ रहे टमाटर की नई फसल खत्म होने की ओर है। 

अब महाराष्ट्र के नाशिक और मध्य प्रदेश से नया टमाटर आएगा। आगे भाव बारिश के ऊपर निर्भर करेंगे। दिल्ली की मंडियों में इस माह अब तक करीब 13,000 टन टमाटर की आवक हुई है। पिछले महीने करीब 23,000 टन टमाटर मंडियों में आया था। 

First Published : September 20, 2022 | 6:25 PM IST