बारिश से टमाटर हुआ लाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:48 PM IST

टमाटर के दाम भी अब बढ़ने लगे हैं। टमाटर उत्पादक इलाकों में बारिश के कारण इसकी फसल को नुकसान हुआ है। जिससे बीते कुछ दिनों के दौरान मंडियों में इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि टमाटर की कीमतों में लंबे समय तक तेजी रहने की संभावना नहीं है क्योंकि इस बार टमाटर खूब लगा है।
 
इस माह दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर के दाम 12 से 22 रुपये से  बढ़कर 16 से 36 रुपये प्रति किलो हो चुके हैं। कर्नाटक की कोलार (kolar) मंडी में भाव 6 से 23 रुपये से  बढ़कर  7 से 27 रुपये किलो और महाराष्ट्र के मुंबई में 12 से 16 रुपये से  बढ़कर 16 से 26 रुपये किलो हो गए हैं। थोक भाव बढ़ने से खुदरा बाजार में भी टमाटर की कीमतों में इजाफा हुआ है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक इस माह देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 34.64 रुपये से बढ़कर 38.99 रुपये प्रति किलो हो गई है।  
 

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे ने बताया कि इस समय देश में मुख्य रूप से महाराष्ट्र और कर्नाटक से टमाटर की आपूर्ति हो रही है। दोनों ही राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है। बारिश से टमाटर सड़ रहा है। जिससे मंडियों को टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है और इसके दाम बढ़े हैं।
 
दिल्ली की आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक कहते हैं कि मंडी में इस समय ज्यादातर टमाटर की आवक महाराष्ट्र और कर्नाटक के टमाटर उत्पादक इलाकों से हो रही है। इन राज्यों में बारिश से टमाटर की फसल को हुए नुकसान के कारण इसके दाम बढ़ गए हैं। पिछले महीने तक मंडी में 30-35 गाडी टमाटर की आवक हो रही थी। अब इस माह 25 गाडी तक ही टमाटर मंडी में आ पा रही है। कभी कभी तो आवक घटकर 15 गाडी तक चली जाती है।

 
लंबे समय तक नहीं टिकेगी टमाटर में तेजी
 
कारोबारियों का कहना है टमाटर की कीमतों में आई तेजी लंबे समय तक जारी रहने की संभावना नहीं है। कौशिक ने कहा कि बारिश थमने के बाद टमाटर की आपूर्ति सुधरने के बाद दाम घट जाएंगे। गाढवे कहते हैं कि इस बार किसानों ने खूब टमाटर लगाया है। इसलिए बारिश से बड़े पैमाने पर टमाटर का उत्पादन घटने वाला नहीं है। लिहाजा अगले 10 दिनों के दौरान टमाटर की महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है। 

First Published : September 8, 2022 | 6:42 PM IST