हल्दी के वायदा मूल्यों में आज भी गिरावट का दौर जारी रहा।
हाजिर मूल्यों के कमजोर होने और घरेलू तथा वैश्विक खरीदारों की मांगों में कमी आने के साथ ही एनसीडीईएक्स और एमसीएक्स दोनों एक्सचेंजों पर हल्दी का वायदा मूल्य दो प्रतिशत फिसल कर निचले स्तर पर चला गया।
एनसीडीईएक्स पर दिन के 11 बजे सबसे अधिक सक्रिय अगस्त के सौदे की कीमत में 2 प्रतिशत की गिरावट आई और इसका कारोबार 4,128 रुपये प्रति क्विंटल पर किया जा रहा था जबकि अक्टृबर के सौदे के मूल्य में 1.38 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और इसका कारोबार 4,292 रुपये प्रति क्विंटल पर किया जा रहा था।
एमसीएक्स पर हल्दी के अगस्त सौदे की कीमतों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और इसका कारोबार 4,450 रुपये प्रति क्विंटल पर किया जा रहा था। कार्वी कॉमट्रेड के अमंद राजालक्ष्मी ने बताया कि देश में हल्दी के प्रमुख कारोबारी केंद्र, आंध्र प्रदेश के निजामाबाद में हल्दी की मांग में कमी से हाजिर मूल्य 86 रुपये प्रति क्विंटल घट कर 4,431 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चालू वर्ष में हल्दी की ऐतिहासिक कीमत 5,300 रुपये प्रति क्विंटल की देखी गई जिसकी वजह निर्यात की ज्यादा मांग और कम उत्पादन का अनुमान था। राजालक्ष्मी ने बताया कि मौसम के अनुकूल होने से बुआई की गतिविधियां बढ़ी हैं और इसका प्रभाव कीमतों पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अबाधित रैली के दौरान हल्दी के मूल्यों में अच्छा सुधार हुआ है। देश में 1.2 लाख टन हल्दी का भंडार (इन्वेन्टरी लेवल) है।