जिंक में लगा अपर सर्किट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:40 PM IST

एमसीएक्स में जस्ते ने गुरुवार को ऊपरी सर्किट को छू लिया। इसके भाव में 5.75 फीसदी की तेजी आयी और यह 83,750 रुपये प्रति टन तक पहुंच गया।


वैश्विक बाजार में तेजी के रुख और जुलाई अनुबंध का आखिरी दिन होने से सट्टेबाजों ने जिंस में जमकर निवेश किया। लिहाजा जस्ते की जमकर शॉर्ट कवरिंग हुई। इससे जुलाई, अगस्त और सितंबर के अनुबंध में जबरदस्त मजबूती दर्ज की गई। कार्वी कॉमट्रेड के जी. हरीश ने बताया कि चीन द्वारा निर्यात कर में दी जा रही छूट में कटौती करने से जिंस की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। 

First Published : July 31, 2008 | 10:28 PM IST