प्रमुख नाशपाती उत्पादक राज्य पंजाब में अच्छी पैदावार के बावजूद दिल्ली की मंडियों में इसकी आवक पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 25 फीसदी कम है।
आजादपुर मंडी में नाशपाती के थोक विक्रेताओं ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस साल दूसरे राज्यों में नाशपाती की ज्यादा आपूर्ति हुई है। यही कारण है कि दिल्ली की मंडियों में इसकी आवक कम है।
आजादपुर मंडी में नाशपाती की थोक विक्रेता कंपनी बी सी फ्रुट के अंकित के अनुसार इस समय आजादपुर मंडी में नाशपाती की 40 से 50 गाड़ियां आ रही है। पिछले साल इसी समय यहां 60 से 65 गाड़ियां आया करती थी। कारोबारियों ने बताया कि एक गाड़ी में 15 किलो की लगभग 500 पेटियां होती है।
एक अन्य थोक विक्रेता रमेश तिवारी के अनुसार, मंडी में नाशपाती की आवक मुख्य तौर पर पंजाब से हो रही है। साथ ही, हिमाचल से भी नाशपाती मंगाई जा रही है। आजादपुर से भी देश के दूसरे हिस्सों बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में इसकी आपूर्ति की जा रही है। नाथ फ्रुट कंपनी के विजय सिंह ने बताया कि धीरे-धीरे नाशपाती का मौसम समाप्त हो रहा है। आने वाले एक-दो महीनों में नाशपाती की आवक 60 से 70 फीसदी तक कम हो जाएगी।
विक्रेताओं ने बताया कि मंडी में 100 रुपये से 200 रुपये प्रति पेटी के बीच नाशपाती उपलब्ध है। एपीएमसी (कृषि उत्पाद विपणन समिति) के आंकड़ाें के अनुसार, आजादपुर मंडी में नाशपाती की आवक जून की अपेक्षा जुलाई में ज्यादा होने से कीमतों में 20 फीसदी तक की कमी आई है।
दिल्ली की मंडियों में जून महीने में नाशपाती की कीमत 843 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास थी, जबकि इस समय यह 708 रुपये में मिल रहा है। पंजाब में तो नाशपाती की कीमत पिछले महीने की तुलना में अब लगभग 150 फीसदी गिर गई है। लेकिन राजस्थान और हरियाणा में आपूर्ति कम होने से कीमतें 25 से 30 फीसदी बढ़ गई हैं।
फल मंडी
विभिन्न राज्यों में नाशपाती की कीमतें
जुलाई 2008 जून 2008
दिल्ली (एनसीआर) 42.86 707.31
हरियाणा 479.61 467.57
राजस्थान 992.65 768.56
पंजाब 663.33 1787.5
हिमाचल प्रदेश 1455.63 2348.45
(कीमतें रुपये प्रति क्विंटल मे)
स्रोत: विभिन्न राज्यों की एपीएमसी