पंजाब में गेहूं खरीद लक्ष्य से भी ज्यादा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:01 PM IST

पंजाब में गेहूं की खरीदारी तय लक्ष्य को पार कर चुकी है। केंद्रीय सरकार ने सेंट्रल पुल के लिए पंजाब से गेहूं की जितनी खरीदारी तय की थी उस सीमा को पार कर लिया गया है।


सरकार ने पंजाब से 80 लाख टन गेहूं खरीद का तय निर्धारित किया था। लेकिन सेंट्रल पुल के लिए अबतक 82.94 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। पंजाब से गेहूं की अब तक कुल खरीद 86.59 लाख टन हुई है। राज्य सरकार सेंट्रल पुल के लिए इस मौसम में 90 लाख टन गेहूं का योगदान देना चाहती है।


सरकारी सूत्रों के मुताबिक पंजाब से अबतक जितनी खरीदारी हुई है वह पिछले दो साल से अधिक बतायी जा रही है। वर्ष 2006-07 में गेहूं की  कुल खरीदारी 69.46 लाख टन रही तो वर्ष 2007-08 के दौरान पंजाब से कुल खरीदारी 67.80 लाख टन रही।


पंजाब सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक छह सरकारी एजेंसी व अन्य निजी मिल मालिकों ने अबतक 86.59 लाख टन गेहूं की खरीद की है। कुल खरीद की 95.80 फीसदी खरीद केंद्र सरकार ने की है वही राज्य सरकार ने मात्र 1,52,793 टन की खरीद की है। निजी मिल मालिकों ने अब तक 2,12,870 टन गेहूं की खरीद की है।  जो कि कुल खरीद का 2.5 फीसदी हिस्सा है।


पुनग्रेन की कुल खरीदारी अब तक 15,30,140 टन रही है वही मार्कफेड की खरीदारी 19,64,270 टन तो पुनसुर की खरीदारी 18,86,783 टन रही। प्रवक्ता के मुताबिक केंद्र सरकार की एजेंसी एफसीआई 8,93,482 टन गेहूं की खरीद करने में समक्ष है जो कुल खरीदारी की 10.8 फीसदी है। उन्होंने बताया कि पंजाब में सबसे अधिक खरीदारी फिरोजपुर से की गयी है।


यहां से कुल खरीदारी 10,09435 टन रही। खरीदारी के मामले में संगरूर का दूसरा स्थान रहा। वहां से अब तक कुल 9,09,796 टन गेहूं की खरीद की गयी है। लुधियाना से कुल 7,82, 971 टन गेहूं की खरीद हुई है। खरीदारी के मामले में लुधियाना का तीसरा स्थान रहा। गेहूं खरीद के बदसे पंजाब सरकार गत 30 अप्रैल तक राज्य के किसानों को 7954 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।


सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सरकार गेहूं उठाने के 48 घंटे के भीतर किसानों को उसका भुगतान कर रही है। प्रवक्ता ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए पहले ही सरकार द्वारा 11176 करोड़ रुपये अलग कर दिए गए थे। सूबे की सरकार ने अब तक गेहूं की खरीदारी के लिए 1615 केंद्रों का गठन किया है।

First Published : May 3, 2008 | 12:26 AM IST