कंपनियां

फुलरटन ने लेंडिंगकार्ट में हिस्सा खरीदा

लेंडिंगकार्ट में एफएफएच 252 करोड़ रुपये लगाएगी, जिसके बाद वह अहमदाबाद इस कंपनी में बहुलांश नियंत्रक शेयरधारक बन जाएगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 19, 2024 | 9:26 AM IST

सिंगापुर की टेमासेक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई फुलरटन फाइनैंशियल होल्डिंग्स (एफएफएच) ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में फिनटेक फर्म लेंडिंगकार्ट में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है।

लेंडिंगकार्ट में एफएफएच 252 करोड़ रुपये लगाएगी, जिसके बाद वह अहमदाबाद इस कंपनी में बहुलांश नियंत्रक शेयरधारक बन जाएगी। यह पूंजी निवेश नियामकीय मंजूरी के अधीन होगा

First Published : October 19, 2024 | 9:26 AM IST