एमएमटीसी के शुध्द लाभ में 132 प्रतिशत की वृध्दि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:02 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी लिमिटेड ने 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई तिमाही में 132 प्रतिशत वृध्दि के साथ 909.62 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ की घोषणा की।


पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 38.90 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की कुल आया 4,889.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,421.60 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2007-08 के लिए शुध्द लाभ में 63 प्रतिशत की वृध्दि की घोषणा की है और कंपनी का शुध्द लाभ पिछले वर्ष की तुलना में 126.80 करोड़ रुपये से बढ़कर  206.15 करोड़ रुपये हो गया है। इस वर्ष कंपनी की कुल आय 23,347.31 करोड़ रुपये है।

First Published : April 18, 2008 | 1:18 AM IST