14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:15 PM IST

विस्तारा ने बी787 विमान की डिलिवरी में देर होने के कारण दिल्ली को फ्रैंकफर्ट और पेरिस से जोड़ने वाली कम से कम 14 उड़ानें रद्द कर दी हैं। विमान कंपनी ने यह विमान आयरलैंड की पट्टादाता एयरकैप से पट्टे पर लिया है। 

विमानन उद्योग के अधिकारियों ने कहा कि बी787 विमान ( जिसे ड्रीमलाइनर के रूप में भी जाना जाता है) अक्टूबर में अब तक डिलिवर किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन चूंकि यह अब भी नवीकरण और रखरखाव प्रक्रियाओं के अधीन है, इसलिए इस बात की काफी संभावना है कि इसे नवंबर में डिलिवर किया जाएगा।
 विस्तारा ने 6 अगस्त को कहा था कि उसने एक ड्रीमलाइनर पट्टे पर लिया है और इसलिए वह मौजूदा तीन साप्ताहिक सेवाओं के बजाय 30 अक्टूबर से दिल्ली-फ्रैंकफर्ट मार्ग पर प्रति सप्ताह छह उड़ानों का परिचालन करेगी। इसके अलावा पूर्ण सेवा वाली इस विमान कंपनी ने कहा था कि वह अपनी मौजूदा दो साप्ताहिक उड़ानों के बजाय 30 अक्टूबर से दिल्ली-पेरिस मार्ग पर प्रति सप्ताह पांच उड़ानों का परिचालन करेगी। इस तरह उसने इन अतिरिक्त उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी।

 अधिकारियों ने बताया कि चूंकि पट्टे पर लिया गया विमान अब तक डिलिवर नहीं किया गया है, इसलिए विमान कंपनी ने दिल्ली-फ्रैंकफर्ट-दिल्ली मार्ग पर कम से कम आठ उड़ानें और दिल्ली-पेरिस-दिल्ली मार्ग पर छह उड़ानें 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच रद्द कर दी हैं। विस्तारा के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा ‘हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमारे तीसरे (पट्टे वाले) बोइंग 787-9 ड्रीम लाइनर विमान की डिलिवरी में कुछ अपरिहार्य देर हुई है, जिससे पेरिस और फ्रैंकफर्ट जाने/आने वाली विस्तारा की उड़ानों की कुछ दिनों की चुनिंदा बुकिंग पर असर पड़ा है।’

एयरकैप ने अखबार द्वारा भेजे गए सवालों का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। प्रवक्ता ने कहा कि हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है। हम उनके लिए सबसे उपयुक्त  विभिन्न विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उनके संपर्क में हैं। साथ ही साथ हम विमान को जल्द से जल्द परिचालन में लाने के लिए संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

विस्तारा ने वर्ष 2018 में बोइंग से छह ड्रीमलाइनर खरीदे थे, लेकिन अमेरिकी विमान निर्माता से केवल दो ही विमान प्राप्त हुए हैं। दूसरा ड्रीमलाइनर अगस्त 2020 में डिलिवर किया गया था। तब से यह बोइंग द्वारा शेष चार ड्रीमलाइनर की डिलिवरी किए जाने की प्रतीक्षा कर रही है ताकि अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन को बढ़ावा दे सके। यही वजह है कि इस साल की शुरुआत में इसे पहली बार ड्रीमलाइनर पट्टे पर लेना पड़ा था। अधिकारियों ने कहा कि पट्टे पर लिया गया ड्रीमलाइनर फिलहाल अबू धाबी में है।

 

First Published : October 25, 2022 | 10:32 PM IST