कंपनियां

1675% डिविडेंड का ऐलान! कंपनी ने 5 साल के रिकॉर्ड रेवेन्यू के बाद लिया बड़ा फैसला

अगर पिछली तिमाही से तुलना करें तो कंपनी का मुनाफा 20% बढ़ा और रेवेन्यू में 16% की ग्रोथ दर्ज हुई।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 18, 2025 | 3:36 PM IST

ABB इंडिया ने जबरदस्त तिमाही नतीजे पेश किए हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 56% उछलकर ₹528.41 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹338.68 करोड़ था। ये बढ़त कंपनी के शानदार रेवेन्यू प्रदर्शन की वजह से हुई, जो 22% बढ़कर ₹3,364.93 करोड़ हो गया। खास बात ये है कि ABB इंडिया के मुताबिक, ये पिछले 5 सालों में दिसंबर तिमाही का सबसे ऊंचा रेवेन्यू रहा।

अगर पिछली तिमाही से तुलना करें तो कंपनी का मुनाफा 20% बढ़ा और रेवेन्यू में 16% की ग्रोथ दर्ज हुई।

शेयरधारकों के लिए खुशखबरी – ₹33.50 का डिविडेंड

ABB इंडिया के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹33.50 प्रति शेयर (1675%) का डिविडेंड देने का फैसला किया है। हालांकि, इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष अपनाती है।

पूरा साल भी ABB इंडिया के लिए शानदार रहा

ऑर्डर बुक ₹13,079 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
रेवेन्यू भी ₹12,188 करोड़ का रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
दिसंबर 2024 तक कुल ऑर्डर बुक ₹9,380 करोड़ रही, जिसमें ₹2,695 करोड़ के नए ऑर्डर शामिल थे। हालांकि, नए ऑर्डर पिछले साल की तुलना में 14% कम रहे, क्योंकि 2023 में कुछ बड़े एकमुश्त ऑर्डर मिले थे।

किन सेक्टर्स से मिले ऑर्डर?

ABB इंडिया ने बताया कि प्रोसेस ऑटोमेशन सेगमेंट को मेटल सेक्टर से जबरदस्त बढ़त मिली, जबकि रोबोटिक्स और डिस्क्रीट ऑटोमेशन सेगमेंट में ऑर्डर बड़े उछाल के साथ आए। इस तिमाही में कंपनी को मेटल्स और माइनिंग, एनर्जी, केमिकल्स, बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड और बेवरेज, इलेक्ट्रॉनिक्स और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर्स से अच्छी ग्रोथ मिली।

First Published : February 18, 2025 | 3:30 PM IST