देश में नोटबुक की बढ़ती मांग के चलते वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान 73 लाख पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री हुई जो पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी अधिक है।
भारत के आईटी हार्डवेयर क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन फॉर इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी (मेट) की ओर से किए गए औद्योगिक प्रदर्शन की समीक्षा में कहा गया कि वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी की खपत में सबसे आगे नोटबुक की बिक्री रही। इसकी बिक्री में 114 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
मेट की कार्यकारी निदेशक विन्नी मेहता ने कहा, ‘नोटबुक खपत ने वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान पर्सनल कंप्यूटर बाजार में सबसे आगे रही, इसकी बिक्री वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बढ़कर 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। 2007-08 के दौरान नोटबुक की कुल बिक्री ने 1.8 का आंकड़ा पार कर लिया। पिछले साल के मुकाबले इसमें 114 फीसदी की बढ़ोतरी र्हुई।’ मेहता ने कहा कि वित्त वर्ष 2008-.09 के दौरान 85 लाख पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री का अनुमान है। पश्चिमी और दक्षिणी भारत में पर्सनल कंप्यूटर की खपत में 39-39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।