आदित्य बिड़ला समूह ने अपनी दो कनाडाई संयुक्त उपक्रम कंपनियों में अतिरिक्त 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।
समूह ने साझीदार टेमबेक गु्रप से यह हिस्सेदारी 90 लाख कनाडाई डॉलर यानी तकरीबन 35 करोड़ रुपये में खरीदी है।समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम ने कनाडाई फर्म एवी सेल इंक. में हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से बढ़ा कर 45 प्रतिशत कर ली है वहीं भरत रेयन इंडोनेशिया ने एवी नैकाविक में अतिरिक्त 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने इसे अहम योजना बताते हुए कहा है कि इन दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी घटाने का टेमबेक गु्रप का फैसला उसकी बिजनेस इकाइयों पर ध्यान केंद्रित करने की उसकीर् नई कोशिश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आदित्य बिड़ला गु्रप के निदेशक (पल्प ऐंड फाइबर बिजनेस) शैलेन्द्र के. जैन ने कहा, ‘यह सौदा विस्कोज स्टैपल फाइब बिजनेस की किफायती पल्प आवश्यकताओं की हमारी रणनीति के अनुकूल है।
एवी नैकाविक संयंत्र को पेपर ग्रेड पल्प से रेयन ग्रेड पल्प में परिवर्तित किए जाने का कार्य प्रगति पर है और इसके जुलाई, 2008 में पूरा हो जाने की संभावना है।’