महंगाई और कच्चे माल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों की वजह से पहले ही परेशानी से जूझ रही एयर कंडीशनर बनाने वाली नामी गिरामी कंज्यूमर डयूरेबल्स कंपनियों पर अब नुकसान की बरसात होने लगी है।
उत्तर भारत में मॉनसून की शुरुआती बौछारों ने ही एयर कंडीशनर यानी एसी की बिक्री पर ग्रहण लगा दिया है। एसी की बिक्री में पिछले साल जून के महीने में तकरीबन 25-35 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस साल बढ़ोतरी के इस आंकड़े में की तुलना में इस वर्ष इस अवधि में यह 10 फीसदी रही।
कम होती बिक्री और अधिक उत्पादन लागत की वजह से कंज्यूमर डयूरेबल निर्माता एसी के दामों में तकरीबन 3 फीसदी तक का इजाफा करने पर विचार कर रहे हैं। एसी की बिक्री उत्तरी भारत में अधिक प्रभावित हुई है जहां देश में कुल बिक्री का तकरीबन 40 फीसदी हिस्सा खपाया जाता है। वोल्टास के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) प्रदीप बक्शी कहते हैं, ‘पहली तिमाही में कंज्यूमर डयूरेबल की 45-50 फीसदी बिक्री हुई। इस बार मानसून के जल्दी आ जाने के कारण यह उद्योग प्रभावित हुआ है।’
कंज्यूमर डयूरेबल कंपनी एलजी इलेक्ट्रोनिक्स के एसी की बिक्री के लिहाज से उत्तर भारत का योगदान तकरीबन 25-26 फीसदी है वहीं चीनी कंपनी हायर इलेक्ट्रोनिक्स के एसी की बिक्री की भागीदारी 42 फीसदी है। उद्योग के जानकारों के मुताबिक निर्माताओं ने तेज विकास की उम्मीद से बाजार में अधिक माल उतार दिया है जिससे आपूर्ति अधिक होने से भी समस्या पैदा हो गई है।
एलजी इलेक्ट्रोनिक्स ने मई में 150,000 एसी की बिक्री का अनुमान लगाया था, लेकिन इस महीने में यह 90,000-100,000 एसी बेचने में ही सफल हो सकी। वहीं वोल्टास इस बाजार में अपना दबदबा बनाए रखने में सफल रही। वोल्टास अपनी बिक्री में 25 फीसदी के इजाफे के साथ बाजार पर छाई रही। हायर अप्लायंसेज (इंडिया) के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) आरटी राजन ने कहा, ‘विंडो-एसी मॉडल की चाहत रखने वाले लोगों के लिए सीजन खास मायने नहीं रखता।
हम बिक्री बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न स्कीमों की पेशकश कर रहे हैं।’ कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए फाइनेंस स्कीम के तहत ब्याज समाप्त कर दिया है और विभिन्न गिफ्ट के साथ-साथ एक्सचैंज ऑफर की भी पेशकश की है। कोरियाई कंपनी एलजी ने भी बिक्री में इजाफा करने के लिए कई ऑफर की पेशकश की है।
मार्जिन पर पड़ रहे दबाव के कारण कंज्यूमर डयूरेबल उद्योग कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना तलाश रहा है। एलजी इलेक्ट्रोनिक्स के समूह प्रमुख (एयर कंडीशनर्स) राजीव जैन ने बताया, ‘हम जुलाई-अगस्त में कीमत में दो-तीन फीसदी बढ़ोतरी पर विचार कर रहे हैं।’
…बरसात में ठिठुर गए एसी
मॉनसून आते ही घट गई एयर कंडीशनर की बिक्री
पिछले साल जून में बाजार में हुआ था 25 फीसद इजाफा, इस बार 10 फीसद कम
बाजार में है जरूरत से ज्यादा माल, इसलिए मंदी
फिर बढ़ सकती हैं कीमतें