कंपनियां

AC बाजार को थी दोगुनी बिक्री की आस, मगर बेमौसम बारिश ने कर दिया निराश

Published by
भाषा
Last Updated- March 26, 2023 | 9:51 PM IST

बेमौसम बारिश से घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री में गिरावट आई है। इस साल फरवरी मध्य में ही तापमान बढ़ने के बाद AC की बिक्री में उछाल आना शुरू हो गया था। अब 15 मार्च के बाद AC की बिक्री प्रभावित हुई है।

हालांकि AC विनिर्माता इसे अल्पकालिक ही मानते हैं और उन्हें उम्मीद है कि अप्रैल में लू शुरू होने के बाद AC की बिक्री में आई गिरावट खत्म होगी और वह अपने बिक्री लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

AC उद्योग ने 2022 में 82.5 लाख इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी और इस साल बहुत जल्दी तापमान बढ़ने और ऐसे ही पूर्वानुमान के बाद AC उद्योग में वृद्धि दोहरे अंक में होने की उम्मीद होने लगी थी।

Panasonic Life Solutions India ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण उसकी AC बिक्री में मामूली गिरावट आई है।

कंपनी के AC ग्रुप के कारोबार प्रमुख गौरव शाह ने बताया, “हालांकि, अभी बहुत गर्मी बाकी है और अगर असामान्य मौसम न हुआ तो उम्मीद है कि हम अपने लक्ष्य पा लेंगे।”

बेमौसम बारिश के प्रभाव के बारे में पूछने पर Daikin India के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) केजे जावा ने कहा, “बाजार धारणा पांच-छह दिन के लिए बदल सकती है। यह अस्थायी है। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। बाजार में बहुत ज्यादा मांग आने वाली है। बाजार में इस साल लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि होगी।”

Haier Appliances India के अध्यक्ष सतीश एन एस ने कहा कि तापमान में गिरावट ने उन्हें अपनी रणनीति तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है।

उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में मौसम साफ हो जाएगा और AC व फ्रिज की मांग बढ़ेगी।”

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) ने कहा कि दूसरे चरण में बिक्री में झटका लगा है लेकिन यह अस्थायी है।

CEAMAके अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा, “मई में बहुत तेज गर्मी होने वाली है। सभी रिपोर्ट यही संकेत दे रही हैं।”

Voltas ने कहा कि मार्च के तीसरे सप्ताह में देश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। जून तक चलने वाली और देश के कई हिस्सों में जुलाई तक चलने वाली इन उत्पादों की बिक्री का अनुमान लगाने के लिए यह बहुत जल्दबाजी होगी।

टाटा समूह की फर्म ने कहा कि इन उत्पादों को पहले से ही रखना होगा, जिससे अचानक लू चलने के बाद इसे तुरंत बाजार में खपाया जा सके।

First Published : March 26, 2023 | 4:07 PM IST