अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Profit) ने गुरुवार को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा 30 जून 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी के नए ऊर्जा डिवीजन के शानदार प्रदर्शन से कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है।
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 674 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 469 करोड़ रुपये था।
कोयले की कीमतों में गिरावट से फायदा
कोयले की कीमतों में गिरावट के कारण कंपनी के मुख्य कोयला कारोबार की कमाई में 5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, अदाणी न्यू एनर्जी सेक्टर सात गुना बढ़कर 355 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बता दें कि कोयले की कीमतें पिछले साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी, जो अब आधी से कम हो गई हैं। रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों ने 2022 कोयले की वैश्विक कीमतों को बढ़ा दिया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, कोयले की कीमतों में सुधार और कम मात्रा के कारण कोयला खंड प्रभावित हुआ, जबकि निर्यात मात्रा में वृद्धि के कारण नई ऊर्जा कारोबार में मजबूत प्रदर्शन देखा गया।
कंपनी का रेवेन्यू घटा
इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 37.7 प्रतिशत फिसलकर 40,844 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से कंपनी के कोयला खंड में राजस्व में गिरावट के कारण इसमें कमी आई है।
अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक चमका
इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक (Adani Enterprises Stock Price) गुरुवार के कारोबार में 2.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.45 रुपये बढ़कर 2,535 पर बंद हुआ।