BS
अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स से एस्सेल सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान में 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 15 करोड़ रुपये में होगा।
अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई है। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक इकाई ने 17 जनवरी, 2023 को एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ एक पक्का समझौता किया है। बाकी 50 फीसदी इक्विटी शेयर राजस्थान सरकार के पास बने रहेंगे।
अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड के पास राजस्थान में 750 मेगावॉट क्षमता वाला सौर पार्क है। वर्ष 2021-22 में इसका कारोबार 9.87 करोड़ रुपये था।