कंपनियां

Adani Row: LIC ने सरकार से कहा, निवेश करते समय तय नियमों का सख्ती से करती है पालन

LIC की प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति (AUL) 41.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और अदाणी समूह में LIC का निवेश उसके कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति का एक फीसदी से भी कम है।

Published by
भाषा
Last Updated- February 07, 2023 | 7:53 PM IST

सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि बीमा कंपनी LIC की सूचना के अनुसार वह निवेश करते समय सभी नियमों का सख्ती से पालन करती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से अदाणी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर कुछ तबकों में जतायी जा रही चिंता के बीच यह बात कही गई है।

LIC ने पिछले हफ्ते कहा था कि ऋण प्रतिभूतियों और बॉड के तहत अदाणी समूह की कंपनियों में उसका कुल निवेश 35,917.31 करोड़ रुपये है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के अनुसार अदाणी समूह की सभी कंपनियों में पिछले कई वर्षों में खरीदी गई इक्विटी शेयर का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने तक इनका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था।

LIC की प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति (AUL) 41.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और अदाणी समूह में LIC का निवेश उसके कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति का एक फीसदी से भी कम है। वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Adani Ports Q3 results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का तीसरी तिमाही का मुनाफा 12.94 फीसदी घटा

उन्होंने कहा कि LIC ने यह भी पुष्टि की है कि उसके निवेश के संबंध में ज्यादातर जानकारी पहले से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। कराड ने कहा, ‘LIC ने सूचित किया है कि उसके सभी निवेश बीमा अधिनियम, 1938 और IRDAI निवेश विनियम, 2016 के सांविधिक ढांचे का सख्त अनुपालन करते हुए किए जाते हैं तथा वे कंपनी संचालन व्यवस्था से दिशानिर्देशित होते हैं।’

First Published : February 7, 2023 | 7:48 PM IST