अदाणी समूह का संयुक्त उद्यम करीब 22 करोड़ डॉलर का कर्ज हासिल करने के लिए आधा दर्जन बैंकों से बातचीत कर रहा है। यह कर्ज हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद कर्ज जुटाने का पहला मामला होगा।
डेटा सेंटर प्रोवाइडर अदाणीकनेक्स, वर्जीनिया की ऐजकनेक्स के साथ अदाणी समूह का संयुक्त उद्यम है। यह उद्यम कर्ज से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च कर करेगा। पांच साल के लिए कर्ज लेने पर बातचीत हो रही है। सूत्रों के हवाले से यह खबर जारी हुई है। इस कर्ज पर अगले कुछ हफ्तों में हस्ताक्षर होने की संभावना है।
अदाणी समूह ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को जारी हुई थी। इस रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों की वैल्यू 100 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गई और समूह को इस वजह से अपनी विस्तार योजना को वापस लेने पर बाध्य होना पड़ा।