कंपनियां

Adani Power Q3 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 96 फीसदी घटा

Published by
भाषा
Last Updated- February 08, 2023 | 5:58 PM IST

अदाणी पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 96 फीसदी घटकर 8.77 करोड़ रुपये पर आ गया। खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 218.49 करोड़ रुपये लाभ कमाया था।

BSE को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल व्यय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,389.24 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8,078.31 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें : रियल एस्टेट के उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है रेरा एक्ट

तिमाही में कंपनी और उसकी अनुषंगियों ने औसतन 42.1 फीसदी क्षमता (PLF) पर काम किया। इस दौरान कंपनी की बिक्री 11.8 अरब यूनिट रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 41 फीसदी जबकि बिक्री 10.6 अरब यूनिट रही थी।

 

First Published : February 8, 2023 | 5:34 PM IST