कंपनियां

Adani के मुंबई एयरपोर्ट को करीब ₹6,250 करोड़ की विदेशी फंडिंग, जानिए किसने किया इतना बड़ा निवेश

Adani Mumbai Airport: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप MIAL को मार्च 2027 तक स्टॉक मार्केट में लिस्ट कर सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 24, 2025 | 9:46 AM IST

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बड़ी विदेशी फंडिंग मिली है। अदाणी ग्रुप की एयरपोर्ट यूनिट MIAL (मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) को Apollo Global Management की अगुवाई में वैश्विक निवेशकों के एक ग्रुप से 750 मिलियन डॉलर (करीब ₹6,250 करोड़) की राशि मिली है। इस रकम का इस्तेमाल कंपनी पुराने कर्ज को चुकाने और ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में करेगी।

पुराना लोन होगा रीफाइनेंस, 250 मिलियन डॉलर का एक्स्ट्रा फंड भी मंजूर

Apollo ने अपने बयान में कहा है कि यह पैसा 2022 में लिए गए लोन की रीफाइनेंसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही इस डील में कंपनी को 250 मिलियन डॉलर तक का अतिरिक्त निवेश जुटाने की छूट भी दी गई है, जिसका उपयोग इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड और एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने में होगा।

Apollo के पार्टनर जमशीद एहसानी ने कहा, “हमने अदाणी ग्रुप के साथ मिलकर MIAL के लिए एक खास और बड़े स्तर की पूंजी व्यवस्था की है। इससे कंपनी को अपने विकास की अगली बड़ी योजना को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। हमने पहले भी MIAL को फाइनेंसिंग दी थी और अब एक इनवेस्टमेंट ग्रेड समाधान भी उपलब्ध करा रहे हैं।”

Also Read: Stock Market Open: ईरान-इजरायल सीजफायर से बाजार में जोश, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25200 के पार

अदाणी एयरपोर्ट CEO बोले: यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे

Adani Airports Holdings के CEO अरुण बंसल ने इस डील को लेकर कहा, “इस फाइनेंसिंग से हमें ऑपरेशन में अधिक लचीलापन मिलेगा और हम यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के अपने लक्ष्य के और करीब पहुंचेंगे। Apollo का साथ और अदाणी ग्रुप की क्षमता हमें MIAL को एक वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट बनाने में मदद करेगी।”

2027 तक हो सकता है MIAL का IPO: ब्लूमबर्ग रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप MIAL को मार्च 2027 तक स्टॉक मार्केट में लिस्ट कर सकता है। MIAL फिलहाल भारत के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट — छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट — का संचालन करता है। इसमें अदाणी एयरपोर्ट्स की 74% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 26% एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के पास है।

Also Read: नवी मुंबई एयरपोर्ट में Adani Group का बड़ा दांव, 2030 तक करेगी 57,333 करोड़ रुपये का निवेश

नवी मुंबई एयरपोर्ट में भी तेज़ी से चल रहा निवेश

अदाणी ग्रुप फिलहाल नवी मुंबई में नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बना रहा है। इस प्रोजेक्ट पर कंपनी ₹35,000 करोड़ तक खर्च करेगी और इसे 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह नया एयरपोर्ट मुंबई क्षेत्र में एयर ट्रैफिक को कम करने में मदद करेगा।

लंबी अवधि के निवेशकों को बेच रहे हैं बांड्स

Apollo के साथ इस फंडिंग राउंड में MetLife, BlackRock और FWD Insurance जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल रहीं। यह चार साल की बांड डील है, जिसे सीधे लंबी अवधि के निवेशकों (जैसे इंश्योरेंस कंपनियों) को बेचा गया है। इससे अदाणी ग्रुप की कर्ज की औसत अवधि लंबी करने की रणनीति को मजबूती मिलेगी।

Also Read: Railway से जुड़ी इस कंपनी पर ब्रोकरेज की HOLD की सलाह, जानिए कितना रखा है नया टारगेट

पिछले महीने LIC ने अदाणी पोर्ट्स के बांड में किया था बड़ा निवेश

गौरतलब है कि मई 2025 में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अदाणी पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए ₹5,000 करोड़ के 15 साल के बांड को अकेले सब्सक्राइब किया था। यह बांड डील देश की अब तक की सबसे बड़ी थी।

First Published : June 24, 2025 | 9:43 AM IST