एडिडास खोलने चली नए स्टोर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:00 AM IST

जर्मनी की खेल उत्पाद बनाने वाली कंपनी एडिडास की योजना भारत में कुल 450 फ्रैंचाइजी आउटलेट खोलने की है।


एडिडास इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एंड्रीज गेलनर का कहना है कि इन फ्रैंचाइजी आउटलेट में से हर पांचवा आउटलेट पूर्वी भारत में होगा।

फिलहाल देश में कंपनी के लगभग 325 स्टोर हैं, जिनमें से उत्तरी और पश्चिमी भारत में कंपनी के आउटलेट कंपनी के सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले स्टोर हैं और उनके बाद दक्षिण और पूर्वी भारत के स्टोर आते हैं।

कंपनी के अधिकतर स्टोर फ्रैंचाइजी मॉडल पर आधारित हैं। एडिडास ठेके पर उत्पाद बनाने के काम में लगी हुई है। फिलहाल कंपनी जूतों के लिए दो और कपड़ों के लिए 15 ठेकों पर उत्पादन करती है। खेल उत्पाद बनाने वाली इस बड़ी कंपनी ने दो साल पहले भारत से अपने उत्पाद निर्यात करना शुरू किया। कंपनी का लक्ष्य यूरोप और अमेरिका में लगभग 10 लाख जूते निर्यात करने का है।

एंड्रीज गेलनर ने कहा कि कंपनी का ध्यान मूल्यवान उत्पादों पर है, जिसके लिए दुनियाभर में तेजी से बढ़ते बाजार भारत में काफी संभावनाएं हैं। एडिडास अपने नेटवर्क में और अधिक ठेके पर उत्पादन कराने वाले साझेदारों को जोड़ना चाहती है। एडिडास के अनुसार इस क्षेत्र के बाजार में उसका हिस्सा 25 से 30 फीसदी है और 45 से 50 फीसदी हिस्सेदारी के साथ रीबॉक के बाद वह दूसरे पायदान पर है।

First Published : June 10, 2008 | 11:54 PM IST