रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी एडलैब्स फिल्म्स अब मलेशिया में भी पहुंच गई है।
कंपनी ने वहां लोटस फाइव स्टार सिनेमाज में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। इस सौदे के साथ ही वहां 51 मल्टीप्लेक्स सिनेमा चलाने का अधिकार एडलैबस के हाथों में आ गया है और वह मलेशिया की तीसरी सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स शृंखला बनने जा रही है।
रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल अर्जुन ने बताया, ‘मलेशिया हो या अमेरिका, जहां भी भारतीय फिल्मों के लिए बाजार की संभावना हो, कंपनी ने वहां कदम रखने जा रही है। इस बारे में हम योजना बना चुके हैं। वैसे मलेशिया में हमने तमिल फिल्मों का बड़ा बाजार देखकर ही यह कदम उठाया है।’
एडलैब्स की मल्टीप्लेक्स शृंखला के दायरे में पूरा मलेशिया आएगा यानी उसकी स्क्रीन पूरे मलेशिया में हैं। इनमें वह हिंदी, तमिल जैसी भारतीय भाषाओं के अलावा चीनी और मलय भाषाओं की फिल्में भी दिखाएगी। इसके अलावा कंपनी मुख्यधारा की हॉलीवुड फिल्मों का भी प्रदर्शन करेगी। फिलहाल एडलैब्स के भारत में 160 स्क्रीन हैं। इसके अलावा दुनिया भर में कंपनी के 220 स्क्रीन हैं।