टाटा समूह की दवाओं पर अनुसंधान करने वाली कंपनी एडविनस थेरेप्युटिक्स ने दवा अनुसंधान के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है।
एडविनस थेरेप्युटिक्स प्राइवेट लिमिटेड और अंतरराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी मर्क ऐंड कंपनी इंक के साझा उपक्रम में चल रहे अनुसंधानों के तहत कंपनी ने मुकाम हासिल किए हैं। एडविनस का दवा अनुसंधान कार्यक्रम मैटाबोलिक, इन्फ्लेमेशन और अनदेखी की गई बीमारियों के शोध पर केंद्रित है।
कंपनी को परियोजना में दूसरी सफलता चार महीने बाद मिली है। इस परियोजना को पहली सफलता नवंबर 2007 में मिली थी। दोनों कंपनियां नवंबर 2006 से मैटाबोलिक बीमारियों में इस्तेमाल के लिए क्लीनिकों की अनुमति प्राप्त ड्रग कैंडिडेट्स विकसित करने के लिए साथ काम कर रही हैं। इस समझौते के तहत मर्क के पास सबसे बेहतर कैंडिडेट को आगे भी शोध करने के अधिकार होंगे।
समझौते की शर्तों के मुताबिक एडविनस को इस दौरान होने वाले विकास और अनुसंधान के लिए रुपये मिलेंगे। प्रत्येक शोध का लक्ष्य हासिल करने पर एडविनस को लगभग 298 करोड़ रुपये मिलेंगे। साथ ही कंपनी को इस उपक्रम के तहत विकसित किए गए उत्पादों की बिक्री पर रॉयल्टी भी दी जाएगी।