पिछले सप्ताह आग की एक बड़ी घटना के बाद टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को होसुर की अपनी विनिर्माण इकाई में आंशिक रूप से दोबारा काम शुरू कर दिया है। यह पूरे उत्पादन पर चरणबद्ध तरीके से वापसी करेगी और कर्मचारियों को तब तक पूरा वेतन मिलता रहेगा।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम अपनी टीम की मदद करने तथा होसुर इकाई में आग के कारणों का पता लगाने के लिए शनिवार से ही सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं। हम आज इस इकाई के कई क्षेत्रों में दोबारा काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं। चूंकि हम पूरी तरह से दोबारा परिचालन शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं, इसलिए हमारी टीम के सभी सदस्यों को पूरा वेतन मिलता रहेगा।’
इस कारखाने में आईफोन के लिए जरूरी बैक पैनल और अन्य पुर्जों का विनिर्माण किया जाता है।