पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद अब एयर इंडिया को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा ग्रुप, जो एयर इंडिया का मालिक है, अब इस कंपनी में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। इसके लिए टाटा ग्रुप ने मशहूर ग्लोबल कंसल्टिंग कंपनी मैकिन्ज़ी एंड कंपनी से बात की है।
जानकारी के मुताबिक, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मुंबई में मैकिन्ज़ी के सीनियर पार्टनर विवेक पंडित से मुलाकात की। इस मुलाकात में एयर इंडिया को फिर से खड़ा करने की रणनीति पर चर्चा हुई। यह मीटिंग उस दुखद हादसे के कुछ दिन बाद हुई, जिसमें एयर इंडिया का लंदन जा रहा बोइंग ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद क्रैश हो गया था। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई।
यह हादसा भारत के विमानन इतिहास के सबसे बड़े हादसों में से एक माना जा रहा है। इसकी वजह से टाटा ग्रुप पर काफी दबाव है कि वह एयर इंडिया को कैसे संभाले। टाटा ने 2022 में सरकार से एयर इंडिया को खरीदा था और तब से इसके कायाकल्प की योजना पर काम कर रहा है।
बताया गया है कि एन चंद्रशेखरन ने टाटा ग्रुप के अन्य वरिष्ठ नेताओं, जैसे कि टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा से भी इस मुद्दे पर बातचीत की। इन बैठकों में हादसे के बाद राहत और मुआवज़े की योजनाओं पर ज़ोर दिया गया।
हालांकि, इन खबरों के सामने आने के बाद दोनों पक्षों ने इससे इनकार कर दिया है। सोमवार देर शाम मैकिन्ज़ी की तरफ से कहा गया कि वह किसी भी क्लाइंट की जानकारी सार्वजनिक नहीं करते, लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि वे अभी एयर इंडिया के किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
मंगलवार को एयर इंडिया ने भी इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “जो रिपोर्ट छपी है वह पूरी तरह से झूठी है और हम इसका कड़ा खंडन करते हैं। एयर इंडिया और मैकिन्ज़ी के बीच किसी भी तरह की कोई बात नहीं हुई है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस समय एयरलाइन की पूरी कोशिश अहमदाबाद हादसे के बाद राहत कार्यों पर केंद्रित है।