CCI के जुर्माना लगाने के बाद गूगल ने कहा: उपयोगकर्ताओं, डेवलपरों के लिए हमारी प्रतिबद्धता कायम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:11 PM IST

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के एक दिन बाद अमेरिका की इस कंपनी ने बुधवार को कहा कि उपयोगकर्ताओं और डेवलपरों के लिए उसकी प्रतिबद्धता बनी हुई है और वह फैसले की समीक्षा कर रही है जिसके बाद आगे के कदमों पर विचार करेगी। 
CCI ने यह जुर्माना प्ले स्टोर की नीतियों के संबंध में अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए लगाया है। गूगल ने कहा कि भारतीय डेवलपरों को एंड्रॉयड और गूगल प्ले की प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, विकल्प और लचीलेपन का लाभ मिला है। 

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने कीमतों को कम रखा जिससे हमारे मॉडल ने भारत के डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा दिया और लाखों भारतीयों तक पहुंच का विस्तार किया।’’ 
कंपनी ने कहा कि वह उपयोगकर्ताओं और डेवलपरों के लिए प्रतिबद्ध बनी हुई है और आगे के कदमों पर विचार करने के लिए फैसले की समीक्षा कर रही है। एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरा मौका है, जब गूगल के खिलाफ CCI ने बड़ा फैसला दिया है। 

इससे पहले नियामक ने 20 अक्टूबर को एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के संबंध में कई बाजारों में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। 
CCI ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि प्ले स्टोर नीतियों में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

First Published : October 26, 2022 | 1:04 PM IST