SBI Fundraising: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अब विदेशी बाजारों से पैसे जुटाने की तैयारी में है। बैंक ने 20 मई 2025 को हुई बैठक में FY2026 (वित्त वर्ष 2025-26) के दौरान $3 बिलियन (करीब ₹25,000 करोड़) जुटाने की मंज़ूरी दी है। SBI यह फंड पब्लिक ऑफर या प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए जुटाएगा। बैंक ने बताया कि यह फंड US डॉलर या किसी अन्य बड़ी विदेशी करेंसी में, एक या एक से ज्यादा हिस्सों में जुटाया जाएगा।
मार्च तिमाही (Q4 FY2025) में SBI का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 10% गिरकर ₹18,643 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने ₹20,698 करोड़ का मुनाफा कमाया था। हालांकि, बैंक की कुल इनकम ₹1,43,876 करोड़ रही, जो पिछले साल Q4 FY2024 में ₹1,28,412 करोड़ थी। बैंक ने मार्च तिमाही में ₹1,19,666 करोड़ का ब्याज इनकम कमाया, जो पिछले साल ₹1,11,043 करोड़ था। पूरे साल की बात करें तो FY2025 में SBI का नेट प्रॉफिट ₹70,901 करोड़ रहा, जो FY2024 के ₹61,077 करोड़ से बेहतर है।
SBI ने FY2025 के लिए ₹15.90 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए 16 मई 2025 को एक्स-डेट तय की गई थी।
Also Read: Stock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से मजबूत; क्या आज चढ़ेगा शेयर बाजार?
SBI के शेयरों में बीते एक साल से दबाव बना हुआ है। इस दौरान इसने 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। मंगलवार को शेयर 1.20% गिरकर ₹785.35 पर बंद हुआ। बीते 12 महीनों में स्टॉक करीब 4.3% नीचे आया है।
मोतीलाल ओसवाल ने SBI पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹915 का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा शेयर प्राइस ₹785 के मुकाबले 16% अपसाइड दिखाता है। हालांकि FY26 और FY27 की कमाई के अनुमान को 4.6% और 5% घटाया गया है। RoA और RoE क्रमश: 1.0% और 16.1% रहने का अनुमान है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने SBI के लिए BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹950 कर दिया है। यह 20% तक का अपसाइड रिटर्न दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि SBI ने बाकी बैंकों के मुकाबले बेहतर लोन ग्रोथ दिखाई है और लगातार 9 महीने की मार्जिन गिरावट को भी थाम लिया है।
सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी SBI पर BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹940 तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 19% ऊपर है।