कंपनियां

DVC और GUVNL के बीच समझौता, 559 मेगावाट बिजली से जगमगाएगा गुजरात

डीवीसी ने कहा कि समझौते को डीवीसी के उपभोक्ता सम्मेलन 2024 के दौरान औपचारिक रूप दिया गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 16, 2024 | 4:24 PM IST

दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने शनिवार को कहा कि उसने 559 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ एक बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।

डीवीसी ने एक बयान में कहा कि बिजली मंत्रालय द्वारा अनुमोदित समझौते से पश्चिम बंगाल में डीवीसी के आगामी दुर्गापुर तापीय बिजली केंद्र (एक गुणा 800 मेगावाट) से 359 मेगावाट और झारखंड में कोडरमा तापीय बिजली केद्र चरण दो से 200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

हस्ताक्षर समारोह में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार, सदस्य (वित्त) अरूप सरकार और दोनों कंपनियों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।

डीवीसी ने कहा कि समझौते को डीवीसी के उपभोक्ता सम्मेलन 2024 के दौरान औपचारिक रूप दिया गया, जो दो दिवसीय कार्यक्रम (15-16 नवंबर) था। इसमें डीवीसी के देश भर के लाभार्थियों के प्रतिनिधि एक साथ आए थे।

First Published : November 16, 2024 | 4:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)