अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के वायरलैस और इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली रिटेल शृंखला रिलायंस वर्ल्ड ने अमेरिकी कंपनी निवियो ग्रुप के साथ करार किया है।
इस करार के तहत रिटेल वर्ल्ड ऑनलाइन विंडोज डेस्कटॉप सेवाएं भी मुहैया कराएगी। हालांकि इस करार के लिए कंपनी ने कितनी रकम चुकाई है इस बात का खुलासा दोनों में से किसी भी कंपनी ने नहीं किया है।
आईटी दिग्गज एएमडी की सहायक कंपनी निवियो माइक्रोसॉफ्ट सूइट्स समेत रिमोट सॉफ्टवेयर सुविधाएं मुहैया कराती है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से कम पावर वाले उपकरण भी ज्यादा पावर वाली चीजें डाउनलोड कर सकेंगे। कंपनी की टेक्नोलॉजी उपभोक्ताओं को अपने डेस्कटॉप को नेट से भी खोल सकते हैं । अपने डेस्कटॉप को बिना हाथ लगाए सबसे नए सॉफ्टवेयर से अपडेट भी कर सकते हैं।
इस करार के तहत रिलायंस वर्ल्ड से नेट का उपयोग करने वाला उपभोक्ता अपने डेस्कटॉप को एक्सेस कर सकता है। इसके साथ ही वह विंडोज एक्सपी डेस्कटॉप और बाकी सॉफ्टवेयर समेत इंस्टेंट मैसेजिंग, ई-मेल और चैट की सुविधा भी एक्सेस कर सकता है। निवियो वर्चुअल सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन मुहैया कराने वाली कंपनी है। दोनों कं पनियां 5 जीबी का स्टोरेज स्पेस और वायरस व स्पैम मेल से बचने के लिए फायरवाल की सुविधा भी देंगे।